Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। कोविड-19 कोरोनावायरस संक्रमण का कहर जिले में रोज कई घरों के दीये बुझा रहा है। ये क्रम शुक्रवार को भी बरकरार रहा। 16 अप्रेल को जिला मुख्यालय समेत गाडरवारा, गोटेगांव, करेली में 24 से अधिक लोगों की मौत हो गई। इनमें से कुछ कोरोना संक्रमित तो कुछ संदिग्ध मरीज थे।
जिला अस्पताल की बात करें तो शुक्रवार को यहां के मुक्तिधाम में 15 लोगों का दाह संस्कार नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए कराया गया। इस मौके पर मृतकों के एक-दो स्वजन मौजूद रहे। नगरपालिका का विशेष शांति वाहन सुबह से लेकर देर शाम तक जिला अस्पताल से मुक्तिधाम, कब्रस्तान तक शवों को ले जाता रहा। इन मरीजों में अधिकांश संक्रमित बताए जा रहे हैं। इसी तरह गोटेगांव में भी शुक्रवार को चार लोगों के मृत होने की जानकारी मिली। जिनका अंतिम संस्कार कोविड गाइडलाइन के तहत स्थानीय मुक्तिधाम में कराया गया। इसी तरह करेली, गाडरवारा में भी चार-पांच संक्रमित-संदिग्धों की असमय मौत हो गई। एक साथ इतनी सारी मौतें होने और सरकारी आंकड़ों के अपडेट न होने से इंटरनेट मीडिया पर लोग शासन-प्रशासन की मंशा पर सवाल भी उठाते नजर आए।
…..