सपाक्स उवाच- ‘आरक्षण के मुद्दे पर लागू करो सुप्रीम कोर्ट का आदेश’

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन

0

नरसिंहपुर। पदोन्नति में आरक्षण के मसले पर सुप्रीमकोर्ट के फैसले को लागू करने और सुप्रीमकोर्ट के निर्णय पर राजनैतिक दलों व अन्य संगठनों द्वारा भ्रम फैलाए जाने के विरोध में १८ फरवरी शाम करीब 4.30 बजे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत मप्र के मुख्यमंत्री के नाम सपाक्स ने एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर निधि सिंह गोहल के माध्यम से सौंपा। कार्यक्रम के दौरान सपाक्स के जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश त्यागी ने बताया कि समाज को बांटने वाली, धर्म को कमजोर करने वाली बुद्धिजीवियों को बदनाम करने वाली तुष्टीकरण की राजनीति, जातिवादी मानसिकता के खिलाफ सपाक्स और सामाजिक जन मुखर होकर विरोध करेंगे। साथ ही समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को बिना किसी भेदभाव के सक्षम समर्थ और क्षमता वान बनाने के लिए शासन और प्रशासन से वास्तविक योजनाओं को धरातल पर अमलीजामा पहनाने का आग्रह किया जाएगा। सपाक्स युवा शाखा के प्रभारी आशीष दुबे ने कहा कि युवाओं को रोजगार स्वरोजगार चाहिए। समानता और आपसी सामंजस्य का व्यवहार शासन की योजनाओं में देश के भविष्य के लिए दिखना चाहिए। जातिवादी तुष्टीकरण और मानसिकता से समाज को बांटने की नीतियां बंद होने चाहिए। इसलिए सुप्रीम कोर्ट और संविधान का मान रखने युवा एकत्रित हुए हैं। ज्ञापन सौंपने के समय नरसिंहपुर जिले के सपाक्स अधिकारी कर्मचारी संग़ठन, सपाक्स समाज संग़ठन और सपाक्स पार्टी के कई साथी उपस्थित सदस्य थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat