Khabar Live 24 – Hindi News Portal

ईरानी जनता से दस हज़ार अमरीकियों ने मांगी माफी

वूमेन फॅार पीस ने मंगलवार को वाशिंग्टन में ईरान के हितों की रक्षा करने वाले कार्यालय में उपस्थित होकर कार्यालय के अधिकारियों को एक पत्र दिया है। यह पत्र वूमेन फॅार पीस की संस्थापक मीडिया बेंजामिन और उनके कुछ साथियों ने ईरान के हितों की रक्षा करने वाले कार्यालय के हवाले किया। पत्र में लिखा गया है कि चूंकि अमरीकी, सब की शांति व सुरक्षा के इच्छुक हैं इस लिए इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले हम अमरीकी अपने राष्ट्रपति द्वारा घृणा पर आधारित क़दमों की वजह से माफी मांगते हैं।

इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों ने लिखा है कि ईरान के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप का अमरीका का भयानक अतीत रहा है और आप के देश में तेल के राष्ट्रीय करण को रोकने के लिए सन 1953 में जो विद्रोह कराया गया था और जिसकी वजह से आप की प्रतातांत्रिक व निर्वाचित सरकार गिर गयी थी, नैतिकता से परे था।

अमरीका के शांति प्रेमी लोगों ने इसी प्रकार ईरान के खिलाफ अमरीका की हालिया कार्यवाहियों को डोनाल्ड ट्रम्प की विदेशी नीतियों का बेहद खतरनाक व भड़काऊ फैसला बताया और लिखा कि ट्रम्प के आदेश से इराक़ में लेफ्टिनेंट जनरल शहीद क़ासिम सुलैमानी की हत्या से विश्व शांति खतरे में पड़ गयी और यह क़दम अंतरराष्ट्रीय नियमों के आधार पर गैर कानूनी था। इस पत्र पर 10 अमरीकियों ने हस्ताक्षर किये हैं। इस से पहले भी अमरीका के कई कलाकारों, राजनेताओं और बुद्धिजीवियों ने ईरान के खिलाफ अपने देश की कार्यवाहियों पर ईरान से माफी मांगी है।