कान्हा से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व रवाना किये गये 13 बारासिंघा

0

कान्हा नेशनल पार्क के क्षेत्र संचालक  एल. कृष्णमूर्ति के नेतृत्व में कैप्चर प्रक्रिया द्वारा 16 फरवरी को कान्हा स्थित बारासिंघा बाड़े से 13 बारासिंघा (11 मादा एवं 2 नर) सफलतापूर्वक सतपुड़ा टाइगर रिजर्व, होशंगाबाद की ओर रवाना किये गये। कैप्चर ऑपरेशन में कान्हा टाइगर रिजर्व एवं सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा वन्य-प्राणी विशेषज्ञों ने भाग लिया।

राज्य पशु बारासिंघा को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ट्रांसलोकेशन के लिये भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुमति दी गई है। अधिकारियों तथा विषय-विशेषज्ञों द्वारा 15 फरवरी को बारासिंघा कैप्चर के लिये विशेष रूप से निर्मित बोमा का निरीक्षण किया गया और बारासिंघा की रणनीति तैयार की गई।

इसके पूर्व भी 33 बारासिंघा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व शिफ्ट किये जा चुके हैं। बारासिंघा को विशेष रूप से निर्मित परिवहन ट्रक में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से वन्य-प्राणी चिकित्सक एवं उनकी टीम की देख-रेख में रवाना किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat