नरसिंहपुर: कोरोना टीकाकरण कराने के लिए सार्वजनिक दीवारों पर लिखे जा रहे प्रेरक नारे

0

 

नरसिंहपुर। नेहरु युवा केंद्र के नेतृत्व में दीवार पर नारा लेखन के माध्यम से टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें जिले के सभी ब्लाकों के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अपने क्षेत्र ब्लाकों में गांव-गांव जाकर कोविड वैक्सीन टीकाकरण लगवाने व दीवार नारा लेखन के माध्यम से समझाइश दे रहे हैं। लेखन में आह्वान किया जा रहा है कि दोनों टीके सुरक्षित और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले हैं, घर से निकलते समय मास्क लगाएं, सैनिटाइजर का उपयोग करें।जिला युवा अधिकारी प्रणीत बालाजी सांगवीकर ने कहा जागरूक दृष्टिकोण अपनाते हुए अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएंगे। जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोविड नियमों का अनुपालन करते हुए जिले में चल रहे टीकाकरण अभियान में सभी योग्य लाभार्थी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहे। सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक गांव गांव जाकर एक-दूसरे को जागरूक करते हुए अधिक से अधिक लोगों को कोविड टीका दिलाना सुनिश्चित करें, ताकि जल्द से जल्द शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीनेशन कैम्प के माध्यम से कोविड का टीका लगाया जा सके।अभियान में ब्लाक एनवायवी कमल किशोर मेहरा, गौरव दुबे, वैशाली पांडे आदि बढ़-चढ़कर सहभागी हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat