Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: जिले की 412 ग्राम पंचायतों में हुआ पहले डोज का शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण

         कोविड- 19 वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि प्रदेश के 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र नागरिकों को कोविड- 19 की वैक्सीन का पहला डोज लगाना सुनिश्चित किया जायेगा। जिले में 27 सितम्बर तक पहले डोज का शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर रोहित सिंह ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। कलेक्टर श्री सिंह अभियान की प्रगति की स्वयं लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं।

         इसी क्रम में शनिवार को हुये पहले डोज के कोविड टीकाकरण में जिले की 440 ग्राम पंचायतों में से 412 ग्राम पंचायतों में पहले डोज का शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। इसी तरह जिले के दो नगरीय निकायों गाडरवारा एवं तेंदूखेड़ा तथा दो जनपद पंचायतों चांवरपाठा व गोटेगांव में कोविड टीकाकरण के पहले डोज का शतप्रतिशत टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है।

          जिले की जनपद पंचायत सांईखेड़ा की 58 ग्राम पंचायतों में से 52, चीचली की 65 ग्राम पंचायतों में से 60, नरसिंहपुर की 86 ग्राम पंचायतों में से 65, चांवरपाठा की 83 ग्राम पंचायतों में से 83, गोटेगांव की 90 ग्राम पंचायतों में से 90 एवं करेली की 64 ग्राम पंचायतों में से 62 ग्राम पंचायतों में पहले डोज का शतप्रतिशत कोविड टीकाकरण पूर्ण कर लिया गया है।