नरसिंहपुर: पहले सड़क को चौड़ी कराएं, फिर करें टोल वसूली, अभी ये काम गैरकानूनी

0
नरसिंहपुर। मप्र सड़क विकास निगम द्वारा शहपुरा-गोटेगांव-नरसिंहपुर स्टेट हाइवे पर फिर से टोल वसूली के लिए निविदा बुलाई गई है। जिसका जिले में विरोध शुरु हो गया है, शुक्रवार को जिले के कुछ जागरुक नागरिकों ने संयुक्त कलेक्टर राजेश शाह को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया है। जिसमें कहा है कि पुरानी सड़क पर फिर टोल वसूली अवैधानिक है। यातायात का दबाब बढ़ने के बाद भ्ाी सड़क चौड़ी नहीं की जा रही है। पहले सड़क का चौड़ीकरण किया जाए उसके बाद टोल वसूली की जाए।
ज्ञापन में कहा गया है कि मप्र सड़क विकास निगम ने प्रदेश के विभिन्न् टोल प्लाजा पर उपयोगकर्ता शुल्क संग्रह कार्य के लिए बीती 6 फरवरी को ऑनलाइन निविदा बुलाई गई है। जिसके अनुसार शहपुरा-नरसिंहपुर-पिपरिया स्टेट हाइवे 67 पर भी पृथक-पृथक स्थानों पर तीन टोल प्लाजा लगाकर टोल वसूली की जाएगी। ज्ञापन देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता महेंद्र सिंह कौरव, देवेंद्र पाठक, कुंजबिहारी यादव, भूपेंद्र विश्वकर्मा आदि ने कहा है कि इस सड़क पर पूर्व में टोल वसूली की जा चुकी है और तय समय सीमा समाप्त होने के बाद भी वसूली जारी रही। जिसे उच्च न्यायालय के आदेश उपरांत बंद किया किया गया था। सड़क की वर्तमान में स्थिति खराब है। बीओटी वाली इस  रोड पर आवश्यक वसूली की जा चुकी है इसके उपरांत अब पुरानी सड़क पर फिर से टोल वसूली अवैधानिक है। प्रतिदिन सड़क पर वाहनों  की संख्या बढ़ रही है ऐसे में संकरी सड़क पर टोल वसूली किसी भी तरह जायज नही है। पहले सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जाए उसके बाद आवश्यक टोल वसूली की जाए। पुरानी सड़क पर टोल वसूली करना अवैधानिक है।
विरोध की चेतावनी: ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि एक तो सड़क खराब है साथ ही छोटे-बड़े करीब 13 रेलवे फाटक हैं। ट्रेनों की सघन आवाजाही से आम यात्री, वाहन चालक वैसे ही परेशान रहते है। ऐसे में टोल वसूली से लोगों की जेब पर अधिक भार पड़ेगा। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि स्टेट हाइवे पर टोल वसूली के कार्य को निरस्त नहीं किया गया तो जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद के ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन को साथ लेकर आमजन द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat