Khabar Live 24 – Hindi News Portal

रीवा के 54 क्रेशर किए गए सीज, काटी गई बिजली

रीवा। हाई कोर्ट व एनजीटी के निर्देश पर 6 विभागों ने संयुक्त रूप से दी दबिश। शहर मुख्यालय से लगे गांव में प्रदूषण मानक के विपरीत अवैध रूप से संचालित 54 क्रशरों में माइनिंग टास्क फोर्स ने मारा छापा ।छापामार कार्यवाही के दौरान काटी बिजली और किया सीज। हाई कोर्ट व एनजीटी के आदेश पर की गई कार्यवाही। क्रेशर संचालकों में हड़कंप। बेला ,बैजनाथ ,हिनौती एवं नरोरा में की गई कार्यवाही। टास्क फोर्स कमेटी में शामिल किए गए राजस्व ,पुलिस ,माइनिंग, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, फॉरेस्ट एवं इंडस्ट्री विभाग द्वारा की गई कार्यवाही। प्रदेश की सबसे बड़ी मानी जा रही कार्रवाई।