नरसिंहपुर: 1 जून से होगा खेल शिविरों का आयोजन
नरसिंहपुर. मध्यप्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के संबंध में कलेक्टर रोहित सिंह की अध्यक्षता में समन्वय बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बुधवार को सम्पन्न हुई। खेल शिविर एक से 30 जून तक आयोजित किये जायेंगे। साथ ही 21 से 30 जून के बीच आयोजित होने वाले खेल शिविरों में प्रशिक्षण लेने वाले खिलाड़ियों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन जिला मुख्यालय पर होगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि महिलाओं की आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो, कराते, जूडो के प्रशिक्षण विशाल रूप में आयोजित किये जायें। ताइक्वांडो, कराते व जूडो के प्रशिक्षकों को जिले में करीब 40 हजार बालिकाओं एवं महिलाओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य दिया गया।