Khabar Live 24 – Hindi News Portal

भोपाल में 24 जुलाई से 10 दिन का लॉक डाउन

 भोपाल। भोपाल में कोरोना मरीजों की बढ़ रही  संख्या को देखते हुए 24 जुलाई से 10 दिन का लाक डाउन लगाया जा रहा है। इस दौरान ना तो कोई भोपाल में प्रवेश कर सकेगा ना ही भोपाल से बाहर जा पायेगा। गृहमंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह जानकारी दी है। उन्‍होंने बताया कि रात आठ बजे से लॉक डाउन लागू कर दिया जाएगा।कोरोना को लेकर हुई समीक्षा बैठक के बाद तय किया गया है कि भोपाल में 24 जुलाई से 10 दिनों के लिए पूरी तरह लॉक डाउन रहेगा। इस दौरान न तो कोई भोपाल में प्रवेश कर पाएगा और ना ही यहां से बाहर जा सकेगा। दवा, दूध, सब्जी और सरकारी राशन की दुकान खुली रहेंगी। आने-जाने के लिए पहले की तरह ही पास जारी होंगे।