आज से 10 माह बाद दिखेगी काॅलेजों में चहल-पहल, स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की लगेगीं सुचारू कक्षाएं

11 जनवरी से स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की कक्षाओं को संचालित करने तैयारी पूरी

0
नरसिंहपुर।   सोमवार, 11 जनवरी से जिले के सभी महाविद्यालयों में स्नातक अंतिम वर्ष और स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की कक्षाओं का सुचारू रूप से संचालन होगा। विद्यार्थियों की चहल-पहल करीब 10 माह बाद आम दिनों जैसी नजर आएगी।
  अनलॉक के दौरान विद्यार्थियों की पढ़ाई का सिलसिला शुरू जरूर हुआ लेकिन उसका माध्यम ऑनलाइन ही था। इसके चलते महाविद्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं अब उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश मिलने के बाद 11 जनवरी से महाविद्यालय में नियमित कक्षाओं के संचालन की तैयारियां लगभग पूरी हो गईं हैं। महाविद्यालयों में पदस्थ प्राध्यापकों को इस संबंध में पहले ही सूचित किया जा चुका है। हालांकि 11 जनवरी से स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की कक्षाएं के संचालन की अनुमति दी गई है, शेष फैकल्टी की कक्षाओं का संचालन 20 जनवरी से सुचारू होगा।
50 फीसद उपस्थिति होगी अनिवार्य
11 जनवरी से शुरू हो रहीं कक्षाओं के लिए कुछ गाइडलाइन भी उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई है। इसके अंतर्गत कक्षाओं का संचालन स्वैच्छिक आधार पर होगा। हालांकि कक्षाओं में 50 फीसद विद्यार्थियों की उपस्थिति की अपेक्षा की गई है। विद्यार्थियों की उपस्थिति का मूल्यांकन एकांतर दिवस के आधार पर किया जाएगा। गाइडलाइन के अनुसार छात्र-छात्राओं की अधिक संख्या होने की स्थिति में कोविड-19 के सुरक्षा मानकों के आधार पर पृथक-पृथक बैच बनाकर शैक्षणिक कार्य कराया जाएगा। कक्षों की बैठक व्यवस्था में शारीरिक दूरी के नियम का अनिवार्यत: पालन कराना होगा। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय की बात करें तो यहां पर विद्यार्थियों को बैठाने के लिए 6-6 फीट की दूरी के साथ बेंच लगाई गई है। विद्यार्थियों व प्राध्यापकों के लिए जहां मास्क लगाकर कॉलेज आना अनिवार्य किया गया है, वहीं महाविद्यालयों द्वारा भी सेनेटाइजर व थर्मल स्केनिंग की व्यवस्था की जा रही है।
इनका ये है कहना
जिले के महाविद्यालयों में 11 जनवरी से स्नातक अंतिम वर्ष व स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की कक्षाओं का संचालन शुरू हो रहा है। बाकी कक्षाएं 20 जनवरी से शुरू होंगी। ये सभी कक्षाएं कोविड-19 की गाइडलाइन के अंतर्गत संचालित होंगी। इसके लिए पैमाने तय कर दिए गए हैं। विशेष टीम कक्षाओं के संचालन समेत अन्य गतिविधियों पर नजर रखेगी। पूर्व से चल रहीं ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन जारी रहेगा।
डॉ. रामकुमार चौकसे, प्राचार्य पीजी कॉलेज नरसिंहपुर
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat