Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : 1015 किलोग्राम महुआ लाहन व 14 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद, अवैध मदिरा के 6 प्रकरण दर्ज


नरसिंहपुर। जिले में अवैध मदिरा के संग्रहण, परिवहन व विक्रय के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शुक्रवार को वृत्त करेली के राजेन्द्र वार्ड, हनुमान वार्ड, ग्राम जौहरिया में दबिश देकर 1015 किलोग्राम महुआ लाहन (शराब बनाने का कच्चा माल) व 14 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गई। जब्त की गई सामग्री एवं मदिरा का अनुमानित मूल्य 52 हजार 150 रूपये है। महुआ लाहन का सेंपल लेकर मौके पर विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान अवैध मदिरा से संबंधित 6 प्रकरण दर्ज किये गये। ये प्रकरण मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के प्रावधानों के तहत दर्ज किये गये। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही के दौरान आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर जमानत- मुचलके पर रिहा किया गया।
अभियान जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती अम्रता जैन व सहायक जिला आबकारी अधिकारी डीसी चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है। दबिश की कार्रवाई के दौरान आबकारी उप निरीक्षक  सतीश, आबकारी मुख्य आरक्षक राकेश बोहरे, आबकारी आरक्षक नवल सिंह ठाकुर, गोपाल राजपूत, दीपांश चौकसे और नगर सैनिक राधा बाई पटैल मौजूद रही।