नरसिंहपुर। ग्रामीण इलाकों में बिजली उपभोग के बावजूद बिल जमा न करने वाले बकायादारों के खिलाफ विद्युत विभाग की कार्रवाई जारी है। नवागत अधीक्षण अभियंता संजय सोलंकी के निर्देशन व नरसिंहपुर के प्रभारी यूएस पारासर के मार्गदर्शन में अमला कुर्की की कार्रवाई कर रहा है। शुक्रवार को 12 गांवों में कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में कृषि उपकरण जब्त किए गए हैं।
बकाया बिजली बिल की वसूली के लिए विशेष अभियान के तहत नरसिंहपुर ग्रामीण वितरण केंद्र कनिष्ठ अभ्ाियंता सागर गुप्ता, उप संभ्ााग प्रभ्ाारी प्रियंक दीपक के साथ लाइन कर्मचारियों ने 12 गांवों में दबिश दी। यहां पर 10 उपभोक्ताओं पर 4 लाख 90 हजार रुपये का बकाया जमा न करने पर कृषि उपकरण व पाइप जब्त किए गए। इनमें चेतराम पटेल ग्राम उमरिया पर 29 हजार रुपये बकाया होने पर 12 नंबर पीवीसी पाइप, मोटर स्टार्टर, निहाल सिंह समनापुर पर 30 हजार 500 रुपये बकाया होने पर 14 नंबर पीवीसी पाइप, तुलसीराम गड़रिया पर 37 हजार रुपये बकाया पर एक मोटर व स्टार्टर, पदमेंद्र सिंह देवरीकला पर 31 हजार 600 रुपये बकाया पर एक स्टार्टर मोटर, मगललाल ढीमर सुपला पर करीब 50 हजार बकाया होने पर स्टार्टर मोटर व श्रीराम कुमार पटेल धमना रोड पर 54 हजार रुपये से अधिक बकाया मिलने पर स्टार्टर मोटर आदि जब्त किए गए। इन्हीं गांवों में उपभोक्ताओं के पूर्व से कटे कनेक्शनों का पुन: संयोजन पाए जाने पर विद्युत अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। कार्यपालन अभियंता यूएस पारासर ने सभी उपभोक्ताओं से नियम समयावधि में अपने-अपने बिजली बिल जमा करने का आग्रह किया है।
11 बकायादारों के खिलाफ विद्युत अमले ने की कुर्की की कार्रवाई
बरमान। बरमान विद्युत वितरण केंद्र प्रभारी पीके लोधी ने बताया कि बकायादार उपभोक्ताओं से बिल वसूली के लिए लगातार अमला कार्रवाई कर रहा है। उपभोक्ताओं से कहा गया है कि वह समय पर बिल जमा करते हुए कार्रवाई से बचे। बीते दिनों ग्राम बीकोर में 70144 रुपये बकाया होने पर राजाराम नौरिया की बाइक, आटा चक्की मोटर जप्त की गई। इसी तरह सरसला में नरेंद्र गुमास्ता पर 21189 रूपये बकाया होने पर स्टार्टर डोरी कुर्क की गई। ग्राम मुर्गाखेड़ा निवासी राममनोहर राय, जलालुददीन बेहना केरपानी, गोरेलाल लोधी गुरसी, सरदार सिंह रमखिरिया, सत्यनारायण साहू केरपानी, चौहान सिंह साहू हिरनपुर, नंदलाल काछी बम्हनी, धनसिंह काछी हिरनपुर, शेख्ा करीम केरपानी के खिलाफ भी कुर्की की कार्रवाई कर सामग्री जप्त की गई है। 11 उपभोक्ताओं पर करीब 306378 रूपये की राशि बकाया थी। जिसमें आधा दर्जन उपभोक्ताओं से करीब 131916 रुपये की राशि वसूल की गई है।