ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में 11 घायल
नरसिंहपुर। डिंडोरी जिले के कछराटोला थाना शहपुरा से धान लगाने के लिए होशंगाबाद जिले के गोपालपुर जा रहे मजदूरों के वाहन को सिहोरा चौकी के ग्राम बरांझ के पास सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे 8 मजदूरों सहित ट्रॉली में सवार 3 ग्रामीण घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एक बालिका को इलाज के बाद जबलपुर रैफर किया गया है। घटना बुधवार की तड़के करीब 3 बजे की बताई गई है।
सिहोरा चौकी प्रभारी अभयराज ठाकुर ने बताया कि कछराटोला जिला डिंडोरी निवासी 11 मजदूर तूफान वाहन क्रमांक एमपी 20 पीए 1503 से धान लगाने के लिए होशंगाबाद जिले के गोपालपुरा जा रहे थे। बरांझ के पास सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी, जिससे वाहन में सवार श्रीराम नंदा, कविताबाई, मोहवती, दुर्गा नंदा 13 वर्ष, ध्ार्मा नंदा, सुनील नंदा, मुकेश नंदा सहित 8 लोग घायल हो गए। वाहन चालक प्रहलाद गौड़ को भी चोट आई है, वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार तेंदूखेड़ा थाना के ग्राम ध्ाौखेड़ा निवासी मुन्नालाल धानक, तेजराम धानक व अर्जुन धानक घायल हैं। सभी घायलों को डायल 100 के जरिए गाडरवारा अस्पताल भेजा गया, जहां से 13 वर्षीय बालिका दुर्गा नंदा को जबलपुर रैफर करने की कार्रवाई की गई है।