Khabar Live 24 – Hindi News Portal

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति योजना पात्रता परीक्षा में जिले से 118 छात्र छात्राओं का हुआ चयन

 

नरसिंहपुर। राष्ट्रीय मीन्स कम मैरिट छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2020 हेतु 26 सिंतम्बर को आयोजित पात्रता परीक्षा में जिले के लगभग 118 छात्र छात्राओं का चयन हुआ है। संपूर्ण जिले से बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के चयन को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। समस्त चयनित छात्र छात्राओं को जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने शुभकामनाएं दी है।उन्होंने जिले से उक्त परीक्षा में छात्र छात्राओं के चयन में सफल छात्र छात्राओं की कड़ी मेहनत के अलावा शिक्षको के योगदान को महत्वपूर्ण बताया है एवं भविष्य में भी छात्र छात्राओं एवं शिक्षको से इसी प्रकार की मेहनत की अपेक्षा जताई है। जिला परियोजना समन्वयक एस के कोष्टी सहित समस्त बीईओ एवं बीआरसी ने भी चयनित छात्र छात्राओं को बधाई दी है। उल्लेखनीय है की राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत चयनित विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष प्रति विद्यार्थी 12000/- रूपये के मान से कक्षा 9 वी से कक्षा 12 वी तक छात्रवृत्ति दी जाती है. नियमित छात्रवृत्ति हेतु कक्षा 9 वी एवं 11 वी में न्यूनतम 55 प्रतिशत तथा कक्षा 10 वी में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय / शासकीय अनुदान प्राप्त / स्थानीय निकायों द्वारा संचालित स्कूलों में कक्षा 8 वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए है।