Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: 12 ग्राम स्मैक बेचने आया था तेंदूखेड़ा का युवक, ग्राहक तो मिला नहीं, पुलिस के हत्थे जरूर चढ़ गया सौदागर 

नरसिंहपुर। ग्राम बरमानकला में 12 ग्राम स्मैक बेचने के लिए तेंदूखेड़ा से आए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से स्मैक बरामद की है।
 पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त सक्रिय अपराधियों के सख्ती से कार्रवाई करने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बरमान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि परमलाल उर्फ गुड्डा पिता बलराम चौधरी 38 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 10 तेंदूखेड़ा स्मैक विक्रय करने की गरज से रेस्ट हाउस बरमान के पास आ रहा है। सूचना पर बरमान पुलिस की टीम द्वारा घेराबंदी कर बाइक क्रमांक एमपी 49 एमएल 6366 से आए परमलाल को पकड़ा गया। जिसके पास से 12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की गई। जिसे पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा। कार्रवाई में थाना प्रभारी ज्योति दिखित, चौकी प्रभारी वरमान संजय सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक आदित्य शर्मा, राधेश्याम, राजेश राजपूत, आरक्षक हसन रजा, धर्मेन्द्र ठाकुर, शुभम कौशिक, रामराज, सना खान, अंकिता, सैनिक राजेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।