भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा बारहवी के शेष बचे हुए पेपर 9 जून से प्रारंभ होगें। लाॅक डाउन की वजह से यदि परिक्षार्थी किसी और जिले में है तथा वह अपने पूर्व के परीक्षा केन्द्र वाले जिले में उपस्थित होकर परीक्षा नही दे पा रहा तो माशिमं द्वारा इसके लिये विद्यार्थियों को राहत दी है, परीक्षार्थी जिस भी जिले में है वहां से वह अपनी शेष परीक्षा दे सकते हैं। सचिव माशिमं ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि विभिन्न माध्यमों से जानकारी प्राप्त हो रही थी कि लाॅकडाउन अथवा अन्य कारणों से कतिपय परीक्षार्थी अपने निवास के वर्तमान स्थान से अन्य स्थानों पर विस्थापित हुए हैं। ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा से वंचित ना हो इस उद्ेश्य से माशिमं द्वारा निर्णय लिया गया है कि विस्थापित परीक्षार्थी विशेष परिस्थितियों में वर्तमान में जिस भी जिले में निवासरत् वहीं से परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। ऐसे परीक्षार्थी जो शेष परीक्षा अन्य जिलों से देना चाहते हैं वे 25 जून 20 शाम 4:00 बजे से 28 जून 20 तक आॅनलाईन आवेदन एमपी आनलाइ्रन कियोस्क, पोर्टल, मंडल के मोबाइल एप के माध्यम से कर सकते हैं। परिक्षार्थियों को जिला परिवर्तन करने की स्थिति में नवीन चयनित जिले के जिला मुख्यालय पर परीक्षा केन्द्र आवंटित किये जायेगें। जिले के भीतर केन्द्र परिवर्तन मान्य नहीं होगा।