भोपाल : बारहवीं का परीक्षा परिणाम दसवीं कक्षा के आधार पर तय किया जाएगा – स्कूल शिक्षा मंत्री

0

भोपाल।

स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) और सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने बताया कि  कक्षा 12वीं की नियमित और स्वाध्यायी छात्रों का परीक्षा परिणाम कक्षा दसवीं के सर्वश्रेष्ठ 5 विषय के विषयवार अंकों के अधिभार के आधार पर  तैयार किया जायेगा। सत्र 2020-21 में नियमित और स्वाध्यायी परीक्षा के सभी छात्रों को उत्तीर्ण किया जायेगा। कक्षा 10वीं के विषयों के आधार पर परीक्षा परिणाम तैयार करने की विस्तृत कार्य योजना पृथक से जारी की जायेगी।

श्री परमार ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों और विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मार्गदर्शन में यह निर्णय लिया गया है। श्री परमार ने बताया कि  निर्धारित मापदण्ड के आधार पर तैयार किए गए परीक्षा परिणाम से यदि कोई छात्र अपने प्राप्तांक से असन्तुष्ट रहता है तो कोविङ-19 के संकटकाल की समाप्ति के बाद राज्य शासन द्वारा आयोजित परीक्षा में भाग ले सकेगा।

उल्लेखनीय है कि कोविड- 19 संक्रमण की गंभीरता एवं विषम परिस्थितियां बने रहने के कारण प्रदेश में हायर सेकेण्डरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2021 माध्यमिक शिक्षा मण्डल के द्वारा 2 जून 2021 को जारी आदेश से निरस्त की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat