नरसिंहपुर। विधानसभा निर्वाचन के तहत नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने के चौथे दिन शुक्रवार 27 अक्टूबर को जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों से 13 अभ्यर्थियों ने 16 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये। गोटेगांव में 6, नरसिंहपुर में 3, तेंदूखेड़ा में 2 और गाडरवारा में दो अभ्यर्थियों ने नामांकन भरे।
शुक्रवार को जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 118- गोटेगांव में इंडियन नेशनल कांग्रेस से नर्मदा प्रसाद प्रजापति पिता संतराम प्रजापति ने दो नामांकन पत्र इंडियन नेशनल कांग्रेस से शेखर चौधरी पिता नारायण प्रसाद चौधरी ने एक, निर्दलीय से शेखर चौधरी पिता नारायण प्रसाद चौधरी ने एक, निर्दलीय से भगवान सिंह मेहरा पिता मेहताप सिंह मेहरा ने एक, गण सुरक्षा पार्टी से सुरेश कुमार मेहरा ने एक, निर्दलीय से देवेन्द्र चौधरी “टिंकू भैया” पिता राम सिंह ने एक, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से ठाकुर सुरेश झारिया पिता लक्खू मेहरा ने एक नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 119- नरसिंहपुर में बहुजन समाज पार्टी से महेश प्रसाद पिता भैयालाल चौधरी ने एक, गण सुरक्षा पार्टी से रामबाई पति बारेलाल ने एक और भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से मस्तराम पिता ओंकार ने एक एक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 120- तेंदूखेड़ा में आम आदमी पार्टी से किशोर भानु शाह पिता भगवान शाह गौंड़ ने एक, निर्दलीय से किशोर भानु शाह पिता भगवान शाह गौड़ ने एक और बहुजन समाज पार्टी से रमा कुशवाहा पिता अशोक कुशवाहा ने एक नामांकन पत्र प्रस्तुत किये।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 121- गाडरवारा में इंडियन नेशनल कांग्रेस से सुनीता पटैल पति सुरेन्द्र सिंह ने एक और बहुजन समाज पार्टी से सविता बाई अहिरवार पति प्रदीप कुमार अहिरवार ने एक नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।