नरसिंहपुर : 15 से 18 वर्ष तक के किशोरों का कोविड टीकाकरण तीन जनवरी से
नरसिंहपुर। जिले में 15 से 18 वर्ष तक के किशोर बालक- बालिकाओं को तीन जनवरी से स्कूल/ कॉलेज में कोविड- 19 की वैक्सीन लगाई जायेगी। जिन बालक- बालिकाओं ने किसी कारण से स्कूल में प्रवेश नहीं लिया है, उनका भी चिन्हांकन कर कोविड टीकाकरण किया जायेगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एके जैन ने दी है।
सीएमएचओ ने बताया कि शिक्षा विभाग और अन्य संबंधित विभागों से समन्वय कर जिले में कोविड टीकाकरण की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। राज्य स्तर से जिले में 69 हजार 384 किशोरों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया है। इन किशोरों को कोवैक्सीन का पहला डोज लगाया जायेगा और 28 दिन बाद दूसरा डोज लगाया जायेगा। डॉ. जैन ने जिले के सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे कोविड टीकाकरण दिवस पर अपने बच्चों को स्वल्पाहार कराके संबंधित स्कूल में भेजें।