Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर जिले में 1615 पथ विक्रेताओं को मिला पीएम स्ट्रीट वेंडर्स निधि योजना का लाभ

नरसिंहपुर।  प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना में नरसिंहपुर जिले के 8 नगरीय निकायों के अंतर्गत 1615 पथ विक्रेता हितग्राहियों को 10- 10 हजार रुपए की सहायता वितरित कर दी गई है।  अब तक बैंकों में 2 हजार 859 हितग्राहियों के प्रकरण ऋण स्वीकृति के लिए भेजे गये हैं, जिनमें से बैंकों द्वारा एक हजार 764 प्रकरणों में 10- 10 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत कर 1615 हितग्राहियों को वितरण भी कर दिया गया है।
जिले में नगरीय निकाय नरसिंहपुर के 363, गाडरवारा के 269, करेली के 238, गोटेगांव के 282, तेंदूखेड़ा के 85, चीचली के 157, सांईखेड़ा के 130 एवं सालीचौका के 91 हितग्राहियों को इस योजना में अब तक 10- 10 हजार रूपये का ऋण वितरित किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने बुधवार 9 सितम्बर को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना में मध्यप्रदेश के एक लाख से अधिक लाभार्थियों से स्वनिधि संवाद किया। प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट परिसर में जिले के प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि योजना के लाभार्थियों ने देखा और सुना।
इस मौके पर कलेक्टर  वेद प्रकाश, एसडीएम जीसी डेहरिया, नीलेश मेहरा, नगरीय निकायों के अन्य अधिकारी और हितग्राहीगण उपस्थित रहे।