लोक अदालत में निपटे 19 मामले

0

नरसिंहपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार कोविड-19 कोरोना संकट काल में पक्षकारों को राहत देने के उद्देश्य से जिला एवं सत्र न्यायालय नरसिंहपुर एवं सिविल न्यायालय गाडरवारा में स्थाई एवं निरंतर ऑनलाइन लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, आशा गोधा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि लोक अदालत में राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण पारिवारिक मामले एवं अन्य व्यवहारवाद प्रकरण तथा अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों को रखा गया। इसके निराकरण के लिए 4 खण्डपीठ का गठन किया गया था। जिसमें 2 खण्डपीठ नरसिंहपुर में अपर जिला जज दिनेश देवड़ा एवं जेएमएफसी न्यायाधीश कमलेश साहू एवं दो खण्डपीठ गाडरवारा न्यायालय अपर जिला जज संजय वर्मा जेएमएफसी न्यायाधीश मुकेश कुमार शिवहरे की खंडपीठ का गठन किया गया था। वहीं 55 प्रकारणों में से 19 मामलों का आपसी राजीनामा (समझौता) के आधार पर निराकरण कर 3233157 रुपये का अवार्ड पारित कर 40 लोगों को लाभ प्राप्त हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat