Khabar Live 24 – Hindi News Portal

छिंदवाड़ा-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 26बी से घुसने नहीं दिए 10 चक्का वाले वाहन, 200 किमी के अतिरिक्त सफर का बढ़ाया बोझ

नरसिंहपुर। छिंदवाड़ा-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 26बी से बुधवार को 10 से अधिक चक्का वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक ने अराजकता के हालात पैदा कर दिए। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण छिंदवाड़ा के गफलत भरे आदेश ने एनएच 44 के नाकों को लाखों का फायदा तो करा दिया लेकिन सिवनी सीमा पर कोहराम की स्थिति भी निर्मित कर दी। सीमा पर करीब 5 किमी का लंबा जाम देर शाम तक कायम रहा। कौन सा छिंदवाड़ा रूट बंद करना था, इसे लेकर सभी जिम्मेदार एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ते नजर आए।
जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यालय से एक मुखाग्र आदेश जारी किया गया था। नरसिंहपुर की स्टेशनगंज पुलिस के अनुसार उन्हें निर्देश मिले थे कि छिंदवाड़ा रोड पर पेचवर्क किया जाना है, इसलिए दस से अधिक चक्कावाले ट्रकों को छिंदवाड़ा रोड से न भेजा जाए। टीआई अमित दाणी के अनुसार इसी आग्रह के चलते उन्होंने पुलिसबल के साथ राष्ट्रीय राजमार्ग 26बी में दस से अधिक चक्कावाले वाहनों का रूट डायवर्ट कर उन्हें एनएच 44 के रास्ते रवानगी दिलाई। पुलिस के अनुसार इस रूट परिवर्तन में उसका स्वयं का कोई व्यक्तिगत निर्णय शामिल नहीं था।
सिवनी सीमा पर रोक लिए गए ट्रक
 बुधवार सुबह से शाम तक रूट डायवर्ट कर नागपुर, छिंदवाड़ा व दक्षिण भारत के विभिन्न् राज्यों की ओर जाने वाले भारी वाहनों का काफिला एनएच 44 के तीन टोल नाकों को पार कर जैसे ही सिवनी जिले की सीमा पर पहुंचा तो यहां पर प्राधिकरण के अधिकारियों-कर्मचारियों ने उन्हें ये कहकर आगे बढ़ने नहीं दिया कि छिंदवाड़ा रूट पर काम चल रहा है। ये रास्ता पूरी तरह से बंद है। नागपुर व अन्य जगहों के लिए जाने उन्हें बरघाट-बोनकट्टा के रास्ते का चुनाव करने कहा गया। जबकि ट्रक चालकों का कहना था कि जब उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के टोलनाकों पर टैक्स अदा किया है तो वे राजमार्ग से ही जाएंगे। इसे लेकर सिवनी सीमा पर तनातनी हो गई। फोरलेन पर एक रूट पर दो-दो ट्रकों के मान से करीब 5-6 किमी का लंबा जाम लग गया।
नाकों ने कमाए 1200 रुपये, 200 किमी का अतिरिक्त फेरा
एनएचएआई के गफलत भरे आदेशों और टोल नाकों द्वारा ट्रक चालकों को सही जानकारी न देने के चलते हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात आदि राज्यों से नागपुर, दक्षिण भारत की ओर जा रहे हैवी ड्यूटी ट्रकों के चालकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ा। उन्हें बचई, मढ़ई और अलोनिया के नाकों पर 1200 रुपये अधिक टोल टैक्स अदा करना पड़ा। इतना ही नहीं उन्हें नागपुर जाने के लिए बालाघाट का रास्ता चुनना पड़ा, इससे उन्हें एनएच 26बी के मुकाबले 200 किमी अधिक की यात्रा भी करनी पड़ी। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुखद सफर का टैक्स देने के बावजूद बेहतर सड़क की सुविधा से उन्हें वंचित किया गया। हैरत की बात ये है कि इन टोल नाकों को अच्छे से पता था कि छिंदवाड़ा का रास्ता बंद है लेकिन इन्होंने ट्रक चालकों को इस बारे में आगाह नहीं किया। अराजकता मचाकर नाका संचालकों ने जमकर मुनाफा पीटा।
बचई नाका प्रबंधन ने पुलिस पर फोड़ा ठीकरा
जानकारी के अनुसार सिवनी बायपास से छिंदवाड़ा रूट पर पेचवर्क का काम होना है, इसकी जानकारी राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी टोल नाका प्रबंधकों को दे दी गई थी। मड़ई व अलोनिया समेत बचई के डीपी जैन प्राइवेट कंपनी के संचालकों को भी इसकी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने दस से अधिक चक्कावाले ट्रकों को आगे बढ़ने के पूर्व इस बात की जानकारी नहीं दी। इस संबंध में जब नाका प्रबंधन से बात की गई और उनसे इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि नाके से छिंदवाड़ा-नागपुर की ओर जाने वाले हैवी ड्यूटी ट्रकों को आगे बढ़ने के लिए स्टेशनगंज पुलिस ने उनसे कहा था। वे प्राधिकरण के किसी भी अधिकारी का आदेश होने की जानकारी तक नहीं दे सके।
डीपी जैन टोल प्लाजा ने छिपाया सच
बचई में टोल नाका संचालित करने वाली प्राइवेट डीपी जैन कंपनी प्रालि पर सिवनी टोल नाका प्रबंधन ने मुनाफाखोरी का आरोप लगाया। सिवनी टोल प्लाजा प्रभारी नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि सीलादेही के पास छिंदवाड़ा जाने वाले मार्ग पर दो दिन से बैरियर लगा हुआ है। साफ आदेश थे कि यहां पेचवर्क का काम चल रहा है, इसलिए भारी वाहनों को यहां से प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बावजूद इसके नरसिंहपुर के डीपी जैन टोल प्लाजा से दस से अधिक चक्कावाले वाहनों को प्रवेश दिया गया। श्री ठाकुर के अनुसार अधिकतम टैक्स वसूली के चक्कर में बचई टोल प्लाजा के संचालकों ने सिवनी जिले में अराजकता की स्थिति निर्मित कर दी। ट्रक चालकों को बेवजह परेशान होना पड़ा। अधिक दूरी और हजारों के डीजल की चपत उन्हें इस मुनाफाखोरी के चक्कर में लगी है।
इनका ये है कहना
सीलादेही के पास छिंदवाड़ा रूट पर पेचवर्क चल रहा है, इसलिए यह रास्ता बंद किया गया था। यहां बैरियर लगाए गए थे, ताकि भारी वाहनों को प्रवेश न मिले। इसकी जानकारी डीपी जैन टोल प्लाजा बचई, मड़ई व अलौनिया नाकों के पास भी थी। बावजूद इसके बचई नाके पर इन भारी वाहनों को अधिकतम टोल टैक्स वसूली के लिए प्रवेश कराया गया। इससे सिवनी बायपास के पास करीब 5 किमी का जाम लग गया।
नरेंद्र ठाकुर, प्रभारी, सिवनी टोल प्लाजा
….
हमारे पास स्टेशनगंज थाना प्रभारी अमित दाणी आए थे। उन्होंने ही हमने कहा था कि छिंदवाड़ा-नागपुर जाने वाले भारी वाहनों को प्रवेश देना है। आगे मैं इससे अधिक कुछ नहीं कह सकता। मुनाफाखोरी के लिए वाहनों को प्रवेश कराने की बात सही नहीं है। आपको मैं बक्शीजी का नंबर देता हूं। उनसे बात कर लें।
अभिषेक यादव, डीपी जैन पेट्रोलिंग इंचार्ज, डीपी जैन टोल प्लाजा, बचई
….
राष्ट्रीय राजमार्ग 26बी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर बीपी गुप्ता से मेरी बात हुई थी। उन्होंने हमने छिंदवाड़ा सड़क पर पेचवर्क होने के बारे में बताया था। उनका कहना था कि छिंदवाड़ा की ओर भारी वाहनों को प्रवेश न दिया जाए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जानबूझकर वाहनों का रूट डायवर्ट करना हमारा वैसे भी काम नहीं है।
अमित दाणी, थाना प्रभारी स्टेशनगंज पुलिस नरसिंहपुर।