21 से 23 जुलाई तक खंडवा में श्री धूनीवाले दादाजी का मंदिर बंद रहेगा

0

23 जुलाई को गुरू पूर्णिमा पर्व के दृष्टिगत श्री धूनीवाले दादाजी मंदिर समाधि स्थल शहर खंडवा में बैतूल, बालाघाट, छिंदवाड़ा, होशंगाबाद, हरदा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी व महाराष्ट्र राज्य के जिलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण दर्शन हेतु खंडवा पहुंचते हैं। मध्यप्रदेश व महाराष्ट्र के विभिन्न जिलों से श्रद्धालुगण बड़ी संख्या में खंडवा में एकत्र होने के कारण कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा रहेगा।
कलेक्टर खंडवा अनय द्विवेदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण के सामुदायिक स्तर पर फैलाव रोकने के उद्देश्य से जिला प्रशासन खंडवा द्वारा 21 जुलाई से 23 जुलाई तक श्री दादाजी धूनीवाली मंदिर को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
खंडवा जिला प्रशासन ने श्री दादाजी धूनीवालों के अनुयायियों से आग्रह किया है कि गुरु पूर्णिमा पर्व अपने निवास स्थान पर मनाएं। 21 जुलाई से 23 जुलाई तक मंदिर बंद रहने की अवधि में खंडवा के लिए प्रस्थान न करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat