नरसिंहपुर। गाडरवारा तहसील के ग्राम सुदरास-खैरी के माता मंदिर के पास मिले एक रेत के स्टाक ने फिर भी पुष्टि कर दी है कि खनिज विभाग के अधिकारी भले अवैध खनन बंद होने की दुहाई दें, लेकिन जमकर न केवल अवैध खनन चल रहा है, बल्कि स्टाक भी हो रहा है। ऐसे ही एक स्टाक की सूचना पर गाडरवारा तहसील के ग्राम सुदरास खैरी पहुंचे राजस्व विभाग के अमले को करीब 25 ट्रॉली रेत का स्टाक मिला। नायब तहसीलदार विनोद साहू ने बताया कि रेत स्टाक के संबंध में ग्रामीणों ने 3 लोगों के नाम बताए हैं, मामले में पंचनामा बनाया गया है। जांच में यह सामने आया है कि रेत का यह स्टाक अवैध खनन कर निकाली गई रेत का है। प्रकरण को आगे की कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सौंपा जा रहा है। यही स्थिति जिले की अन्य तहसीलों में है, जहां रेत के स्टाक तो लगे हैं, लेकिन न तो अधिकारियों को इन स्टाकों की जांच करने की परवाह है और न ही खनिज विभाग जांच करने में तत्परता दिखाता है।