Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
गाडरवारा। सिहोरा विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत सोमवार को विशेष टीम ने 16 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा है। जबकि 10 अन्य के विरुद्ध भी अनियमितता के चलते कार्रवाई की गई है।
कार्यपालन यंत्री सुभाष राय द्वारा गठित टीम ने सिहोरा वितरण केंद्र के अंतर्गत 140 उपभोक्ताओं के परिसर का निरीक्षण किया। यहां 26 उपभोक्ता अनियमितता करते पाए गए। इनमें से 16 उपभोक्ताओं के विरुद्ध बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज कराकर पंचनामा बनाया गया। शेष 10 उपभोक्ताओं के खिलाफ भी विभिन्न् कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त ऐसे उपभोक्ता जिन्होंने लंबे समय से बिजली का बिल नहीं भरा था, उनकी सर्विस लाइन काटी गई। उपसंभाग कार्यालय सहायक अभियंता संदीप डोडे सहायक के मार्गदर्शन में दल-बल ने कार्रवाई की। श्री डोडे ने बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। वहीं वितरण केंद्र प्रभारी कनिष्ठ अभियंता सुमित पाठक ने इस प्रकार की कार्रवाई और असुविधा से बचने के लिए उपभोक्ताओं से बिजली बिल बकाया घर बैठे आनलाइन माध्यम से जमा करने व विद्युत चोरी करने वाले उपभोक्ताओं से नियमित कनेक्शन लेने का आह्वान किया है।