नरसिंहपुर: 4 उपार्जन केन्द्रों के खरीदी स्थल परिवर्तित

0

नरसिंहपुर। राज्य शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2021- 22 में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी का कार्य 29 नवम्बर 2021 से 15 जनवरी 2022 तक और मोटा अनाज (ज्वार एवं बाजरा) की खरीदी का कार्य 22 नवम्बर 2021 से 21 दिसम्बर 2021 तक पंजीकृत किसानों से किया जायेगा। इसके लिए शासन के निर्देशानुसार जिले में धान एवं मोटा अनाज (ज्वार एवं बाजरा) के उपार्जन कार्य के लिए 50 खरीदी केन्द्र निर्धारित किये हैं।
जिला प्रबंधक मप्र स्टेट वेयर हाऊसिंग एवं लॉजिस्टिक्स कार्पोरेशन लिमिटेड नरसिंहपुर द्वारा 4 उपार्जन केन्द्रों के खरीदी स्थल परिवर्तित करने के लिए प्रस्ताव दिया गया है। इस कारण से अपर कलेक्टर मनोज ठाकुर ने पूर्व में जारी आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए जिले के 4 उपार्जन केन्द्रों का खरीदी स्थल परिवर्तित किया है।
अब वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था नरसिंहपुर के अंतर्गत वर्तमान उपार्जन स्थल समिति परिसर नरसिंहपुर के स्थान पर सीडब्ल्यूसी गोदाम कठौतिया, वृहत्ताकार सेवा सहकारी संस्था गोटेगांव के अंतर्गत वर्तमान उपार्जन स्थल समिति परिसर गोटेगांव के स्थान पर सांई श्रद्धा वेयर हाऊस गोदाम परिसर गोटेगांव, सहकारी विपणन संस्था खुलरी के अंतर्गत वर्तमान उपार्जन स्थल मां नर्मदा वेयर हाऊस प्लांट के सामने गाडरवारा के स्थान पर जैन वेयर हाऊस अंजसरा और नरसिंह फारमर्स क्राप प्रोड्यूसर कम्पनी नरसिंहपुर के अंतर्गत वर्तमान उपार्जन स्थल ग्राम नांदनेर के स्थान पर अंजली वेयर हाऊस नांदनेर को संशोधित उपार्जन स्थल बनाया गया है। शेष आदेश यथावत रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat