नरसिंहपुर। जिले में अतिवृष्टि और बाढ़ के दौरान राहत एवं बचाव के कार्य बडे़ पैमाने पर लगातार जारी हैं। नर्मदा और उसकी सहायक नदियों के तटीय क्षेत्रों में सभी ऐहतियाति कदम उठाये जा रहे हैं। राहत एवं बचाव के कार्य में टीमें मुस्तैदी से लगी हुई हैं। कलेक्टर वेद प्रकाश और पुलिस अधीक्षक अजय सिंह राहत एवं बचाव कार्यों की स्वयं मानिटरिंग कर रहे हैं और मौके पर जाकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।
अतिवृष्टि और बाढ़ से जिले में 3 तहसीलों के 42 गांव प्रभावित हुये हैं। शनिवार को दोपहर 2.30 बजे तक बीते 24 घंटों में 226 लोगों को रेसक्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। अभी 12 गांव के करीब 135 लोगों को और रेसक्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। प्रभावित लोगों को राहत शिविरों में रहने की व्यवस्था की गई है। प्रभावितों के लिये भोजन, पीने के पानी और आवश्यक दवाईयों की व्यवस्था की गई है। अतिवृष्टि और बाढ़ से प्रभावित मवेशियों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के इंतजाम किये गये हैं।