हाई स्कूल व हायर सेकेंडरी परीक्षा का मूल्यांकन 5 मार्च से होगा शुरू
नरसिंहपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षा 2022 के अंतर्गत 28 फरवरी तक सम्पन्न विषयों की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 5 मार्च से मूल्यांकन केन्द्र शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में शुरू होगा। यह जानकारी मूल्यांकन केन्द्राधिकारी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर ने दी है।
मूल्यांकन केन्द्राधिकारी ने सभी संबंधित शासकीय/ अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं के प्राचार्य से अपेक्षा की है कि वे उक्त विषयों के अनुभवी व पात्र शिक्षकों को मूल्यांकन के लिए कार्य मुक्त करें। यदि संबंधित शिक्षकों का मूल्यांकन पंजीयन प्रपत्र- 3 जमा नहीं हुआ हो, तो उसे भरकर प्रमाणीकरण के साथ कार्य मुक्त करें। मूल्यांकन कार्य का प्रशिक्षण 5 मार्च को अपरान्ह 3.30 बजे मूल्यांकन केन्द्र पर होगा। इस दौरान उपस्थित शिक्षकों में से ही मुख्य परीक्षक एवं उपमुख्य परीक्षक का चयन किया जायेगा।