ऑक्सीजन सप्लाई के लिए बॉलर पैट कमिंस ने बढ़ाया मदद का हाथ, पीएम केयर्स फंड में दिए 50 हजार डॉलर्स

0

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पीएम केयर्स फंड में करीब 38 लाख रुपये (50,000 डॉलर) देने का ऐलान किया है। ये मदद खासतौर पर भारत के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन खरीदने के लिए दी गई है। ऑक्सीजन की कमी होने पर आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने मदद का ऐलान किया है। उन्होंने जरूरतमंदों की मदद के लिए पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर देने का फैसला किया है।उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, ‘भारत एक ऐसा देश है जहां पिछले कुछ सालों से मुझे बहुत प्यार मिला है और यहां के लोग भी बहुत प्यारे और सपोर्टिंग हैं। मैं जानता हूं कि पिछले कुछ समय से इस देश में कोरोना वायरस की वजह से काफी दिक्कते पैदा हो गई हैं, जिसमें पूरे देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी का होना शामिल है। ऐसे में एक खिलाड़ी होने के नाते, मैं पीएम केयर्स फंड में 50 हजार यूएस डॉलर(लगभग 37 लाख रुपये) सहायता राशि के रूप में देना चाहता हूं।’

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat