Khabar Live 24 – Hindi News Portal

जिले में अब तक 670 मिमी वर्षा दर्ज

नरसिंहपुर  नरसिंहपुर जिले में एक जून से 27 अगस्त तक की अवधि में औसत रूप से कुल 670.20 मिमी अर्थात 26.39 इंच वर्षा दर्ज की गयी है। 27 अगस्त की सुबह तक बीते 24 घंटे की अवधि में जिले में औसतन 2.60 मिमी वर्षा हुई है, जिसमें तहसील नरसिंहपुर में 3 मिमी, गाडरवारा में 2 मिमी, गोटेगांव में 4 मिमी और तेंदूखेड़ा में 4 मिमी वर्षा आंकी गई है।

         अधीक्षक भू- अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 अगस्त तक तहसील नरसिंहपुर में 695 मिमी, करेली में 660, गाडरवारा में 972 मिमी, गोटेगांव में 465 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 559 मिमी वर्षा आंकी गई है।
         इसी अवधि में पिछले वर्ष जिले में औसतन 1075.40 मिमी अर्थात 42.34 इंच वर्षा हुई थी। इस अवधि में पिछले वर्ष तहसील नरसिंहपुर में 1177 मिमी, करेली में 956, गाडरवारा में 1072 मिमी, गोटेगांव में 1247 मिमी और तेन्दूखेड़ा में 925 मिमी वर्षा हुई थी। उल्लेखनीय है कि जिले की सामान्य वर्षा 1139 मिमी से 1170 मिमी के बीच है।