गाडरवारा एसडीएम-तहसीलदार समेत 7 लोगों के घर चिपका-इनके घर न आने का नोटिस 

पनागर चेक पोस्ट पर कोरोना संदिग्ध डेथ बॉडी रखी कार की चेकिंग का मामला 

0
गाडरवारा तहसीलदार के सरकारी आवास में कोविड 19 का नोटिस चस्पा करता सरकारी अमला

नरसिंहपुर। गाडरवारा एसडीएम, तहसीलदार समेत पनागर चेक पोस्ट पर तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों के आवासों पर सोमवार कोकोविड 19 का नोटिस आखिरकार चस्पा हो ही गया। करीब 7 आवासों में चस्पा किए गए इन नोटिस में अन्य लोगों से इनके घर न आने की बात लिखी है। इन आवासों में अगले आदेश तक 19 अधिकारियों-कर्मचारियों समेत उनके परिजन होम कोरन्टाइन में रहेंगे।

 जानें पूरा मामला:- भोपाल से आ रही कार को छूकर गाडरवारा एसडीएम, तहसीलदार समेत 19 लोग हो गए होम कोरंटाइन

गौरतलब है कि 11  – 12 अप्रैल की दरमियानी रात पनागर चेक पोस्ट पर एक स्विफ्ट कार को सुरक्षाकर्मियों ने रोका था। इस वाहन में 8 लोग सवार थे, इनके पास कार समेत घाटपिंडरई तक जाने की अनुमति प्राप्त थी। लेकिन कार में ही रखी डेथ बॉडी की न कोई पीएम रिपोर्ट थी, न ही अनुमति पत्र में इस शव का कोई जिक्र था। भोपाल के जिस स्थान से ये लाश लाई जा रही थी वह कोरोना संक्रमित क्षेत्र था। इसकी सोचने देने पर रविवार तड़के एसडीएम राजेश शाह, तहसीलदार नितिन राय पटवारी व वाहन चालक के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पड़ताल के बाद कार को वापस भोपाल रवाना कर दिया। वहीं चेकपोस्ट पर तैनात कर्मचारियों समेत खुद को और साथ आए कर्मचारियों को होम कोरन्टाइन करने का फैसला लिया। एसडीएम ने इस सम्बन्ध में कलेक्टर दीपक सक्सेना को जानकारी देकर मार्गदर्शन लिया। जिसके आदेश एसडीएम कार्यालय गाडरवारा से जारी किए गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat