नरसिंहपुर: 73 लाख के जेवर जब्त, सागर के व्यापारी ने पेश किए बिल, जिले के किसी व्यापारी का लेना-देना नहीं
नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में रेल पुलिस ने ट्रेन से उतरे एक व्यक्ति से करीब 70 लाख रुपए कीमती जेवर जब्त किए। इसकी पड़ताल देर शाम तक जारी रही।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे मेल एक्सप्रेस जब प्लेटफार्म पर लग रही थी तभी पिछले डिब्बे से किसी ने चेन पुलिंग कर दी। हरकत में आई आरपीएफ इस दौरान बोगी से उतरे एक युवक को पकड़ा जो मुम्बई से सागर जाने यहां उतरा था। पुलिस ने जब उसके सामानों की चेकिंग की तो उसके पास 1 किलो से अधिक सोने और करीब 10 किलो चांदी के जेवर, बर्तन आदि मिले। रेल पुलिस ने युवक को सामान समेत अपनी गिरफ्त में लिए। पकड़े गए युवक ने उक्त जेवर सागर जिले के व्यापारी अभिषेक जैन का होना बताया, जो कि शाम को रेल पुलिस चौकी में उपस्थित हो गए। पूछताछ के दौरान व्यापारी ने स्वीकारा की उक्त जेवर उसके हैं, जिसके बिल भी उनके पास हैं। पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद इनकम टैक्स और जीएसटी विभाग को सूचित किया। रात 8 बजे पहुंचे दोनों विभागों के अधिकारी बिलों की पड़ताल करते रहे। रेल पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि बिलों की वैद्यता की जांच की जा रही है। यदि कोई गड़बड़ी पाई जाएगी तो नियमानुसार कार्रवाई होगी। विदित हो कि जबलपुर से कथित लोगों द्वारा ये अफवाह उड़ाई गई थी कि रेल स्टेशन पर जब्त जेवर नरसिंहपुर के किसी नगर सेठ के थे, लेकिन जांच ने साबित कर दिया कि शहर ही नहीं जिले का कोई व्यापारी इसमें शामिल नहीं है। बहरहाल व्यापारी अभिषेक जैन ने खबर लाइव से कहा कि यदि पुलिस हमारे बिलों को नहीं मानेगी तो इसे हम कोर्ट में पेश करेंगे।