अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद शहर के श्रेय अस्पताल के आईसीयू में में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई है। यह अस्पताल शहर में कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए बनाया गया है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने इस हादसे को लेकर जांच के आदेश दे दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव संगीता सिंह की अगुवाई में टीम को 3 दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। वहीं पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ फंड से हादसे में मारे गए लोगों के लिए आर्थिक सहायता का ऐलान किया है। अहमदाबाद में नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल में गुरुवार तड़के 3ः30 बजे आग लग गई। अस्पताल में कोविड-19 के करीब 41 अन्य मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें शहर के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है।शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।