पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के अंतर्गत गोटेगांव पुलिस को गुरुवार रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेलखेड़ी, झलोन के खेत में जुआ खिलाया जा रहा है। सूचना को पुष्ट करने के बाद गोटेगांव के एसडीओपी पुरषोत्तम मरावी ने जुआरियों की धरपकड़ के लिए 10 सदस्यीय टीम का गठन किया। रात के अंधेरे में इस टीम ने मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश देकर 13 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। इनके पास से पुलिस ने 25 हजार रुपये नकद जब्त किए। इसके अलावा जुआ फड़ स्थल पर जुआरियों की 8 मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने कब्जे में लिया। रात करीब 12 बजे जब्त नकदी, मोटरसाइकिल समेत जुआरियों को पकड़कर गोटेगांव थाने लाया गया। इनके खिलाफ मुकदमा कायम किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोटेगांव आकाश अमलकर (पीडीएसपी ) एएसआई सीएस यादव, प्रधान आरक्षक रंजीत सिंह ,आरक्षक भास्कर पटेल ,आरक्षक चंद्रप्रकाश पटले, आरक्षक राजेंद्र पटेल , आरक्षक चंद्रिका, आरक्षक योगेंद्र जैन, आरक्षक रूपेश राय , आरक्षक राहुल जाटव की विशेष भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जुआरियों को पकड़ने वाली विशेष टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।