गोटेगांव में 20 अतिरिक्त ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की व्यवस्था की जाये-केंद्रीय इस्पात मंत्री

0

नरसिंहपुर।  केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते  ने गोटेगांव में की जा रही कोविड- 19 की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा रेस्ट हाउस में शुक्रवार को की। उन्होंने बैठक में मौजूद बीएमओ से स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव में पदस्थ चिकित्सकीय स्टॉफ की जानकारी ली। एसडीएम श्रीमती निधि सिंह गोहल ने बताया कि गोटेगांव में वर्तमान में 177 एक्टिव केस है। ग्राम पंचायत बगासपुर एवं कंजई में संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा होने पर उसे रेड जोन में रखा गया है, जबकि 42 ग्राम पंचायतों को ऑरेंज जोन में रखा गया है। होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह देने के लिये ब्लॉक कंट्रोल रूम से लगातार सवांद कर चर्चा की जाती है।
माइक्रो कंटेंमेंट क्षेत्र में लगातार मेडिकल किट वितरण, सैनेटाइजेशन आदि किया जा रहा है। यहां लगभग 5 हजार व्यक्तियों को कोविड- 19 का टीका लगाया जा चुका हैं। मंत्री श्री कुलस्ते ने कहा कि कोविड टीकाकरण में तेजी लाई जाये। दवाई, रेमडिसिविर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन कान्सन्ट्रेटर की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव में 20 अतिरिक्त ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की व्यवस्था की जाये। इसके लिये सेन्ट्रल ऑक्सीजन- पाइप लाइन लगाने वाली एजेंसी से चर्चा करने के निर्देश उन्होंने बीएमओ को दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना से मृत्यु होने वाले व्यक्ति का अंतिम संस्कार कोविड गाइड लाइन एवं प्रोटोकाल के तहत किया जाये।
इस अवसर पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्रीमती नीधि सिंह गोहल, एसडीओपी पुरुषोत्तम मरावी, थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा, नायब तहसीलदार, नगर पालिका अधिकारी, हाकम सिंह चढ़ार, निधान सिंह पटेल, अभिषेक पटेल,  मेलाराम ठाकुर,  पंकज चौकसे,  एकम सिंह पटेल,  नंदराम पाठक और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat