नरसिंहपुर: ट्रांसपोर्टर को फायदा पहुंचाने की कोशिश में थे जिला विपणन अधिकारी, इस पत्र ने उजागर कर दी करतूत
नरसिंहपुर। सरकारी मूल्य पर खरीदी जा रही उपज के भंडारण में ट्रांसपोर्टर को फायदा पहुंचाने जिला विपणन व नागरिक आपूर्ति निगम की करतूत का भंडाफोड़ मप्र वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन की ओर से कलेक्टर को लिखे पत्र में हुआ है। इस पत्र में बताया गया कि दोनों विभाग के अधिकारी गोटेगांव में गोदाम खाली होने के बावजूद नरसिंहपुर-करेली के गोदामों में उपज को भिजवाने दबाव डाल रहे हैं। इससे सरकारी धन के अपव्यय की भरपूर गुंजाइश है। इस पत्र के सामने आने के बाद कलेक्टर वेदप्रकाश को त्वरित कार्रवाई करनी पड़ी।
इनका ये कहनाहमारे पास मप्र वेयरहाउसिंग कार्पोरेशन की ओर से गोटेगांव के गोदामों में गेहूं का भंडारण नहीं किए जाने की शिकायत मिली थी। मैंने डीएमओ और नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है। गोटेगांव का गेहूं स्थ्ाानीय गोदामों में भंडारित किया जा रहा है।वेदप्रकाश, कलेक्टर, नरसिंहपुर।