नरसिंहपुर: कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती कराने के लिए जिले में खाली हैं 200 से अधिक बिस्तर
नरसिंहपुर। कोविड संक्रमित मरीजों को भर्ती होने जिले की 18 स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध 647 बेड में से 200 बेड खाली है और 447 भरे हुए है। जिला अस्पताल डीसीएससी में उपलब्ध 200 बेड में 14 खाली है। यह स्थिति बीती 11 मई की शाम 6 बजे तक ही है जो सीईओ जिला पंचायत ने बुधवार की शाम बताई है। साथ ही कहा है कि जिला अस्पताल में आक्सीजन सपोर्ट युक्त 188 बेड में से 174 बेड भरे है 14 खाली है, सभी 12 आइसीयू बेड भरे हुए है। जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव के अनुसार अनुभाग नरसिंहपुर में कोविड केयर सेंटर पीजी कॉलेज में उपलब्ध 30 बेड में से 19 भरे हैं, 11 रिक्त हैं। प्रायवेट अग्रवाल अस्पताल में उपलब्ध 30 में से 28 बेड भरे हैं व 2 बेड रिक्त हैं, इनमें 14 सामान्य बेड में से 12 भरे व 2 बेड रिक्त हैं और ऑक्सीजन सहित सभी 16 बेड भरे हैं। प्रायवेट नीखरा अस्पताल में उपलब्ध सभी 30 बेड व पराडकर हॉस्पिटल में उपलब्ध ऑक्सीजन सहित सभी 20 बेड भरे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करेली में उपलब्ध 30 बेड में से 14 बेड रिक्त हैं। इनमें ऑक्सीजन सहित 15 बेड में से 12 बेड भरे हैं व सामान्य 11 बेड रिक्त हैं।
गाडरवारा में यह स्थिति: अनुभाग गाडरवारा में कोविड केयर सेंटर जीवन ज्योति अस्पताल एनटीपीसी गाडरवारा में उपलब्ध 60 बेड में से 39 बेड भरे व 21 रिक्त हैं। इनमें से ऑक्सीजन सपोर्ट युक्त सभी 35 बेड भरे हैं। सिविल अस्पताल गाडरवारा में उपलब्ध 75 बेड में से 41 बेड रिक्त हैं, इनमें से ऑक्सीजन सपोर्ट युक्त 50 बेड में से 31 भरे व 19 रिक्त हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चीचली में उपलब्ध 10 बेड में से 4 सामान्य बेड और एक ऑक्सीजन युक्त बेड रिक्त हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सालीचौका में उपलब्ध 10 बेड में से 3 सामान्य बेड और 5 ऑक्सीजन युक्त बेड रिक्त हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांईखेड़ा में उपलब्ध 10 बेड में 3 सामान्य बेड रिक्त हैं और ऑक्सीजन सहित 5 बेड में से 3 बेड रिक्त हैं। एनआरएलएम भवन सांईखेड़ा में उपलब्ध सभी 22 बेड में से 3 भरे एवं 19 बेड रिक्त हैं।
अनुभाग तेंदूखेड़ा: यहां में सीनियर अनुसूचित जाति बालक छात्रावास तेंदूखेड़ा में उपलब्ध सभी 30 बेड में से 9 भरे व 21 रिक्त हैं। स्वास्थ्य केंद्र रोंसरा में उपलब्ध 10 बेड में से 4 रिक्त हैं, इनमें एक सामान्य बेड रिक्त हैं। इसी तरह यहां ऑक्सीजन सहित उपलब्ध सभी 5 बेड भरे हैं। और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में उपलब्ध 20 बेड में से 8 सामान्य बेड रिक्त हैं और ऑक्सीजन युक्त 6 बेड भरे हैं व 4 बेड रिक्त हैं।
अनुभाग गोटेगांव: यहां आदिवासी कन्या छात्रावास कुम्हड़ाखेड़ा गोटेगांव में उपलब्ध सभी 20 बेड में से 10 बेड भरे व 10 रिक्त हैं। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोटेगांव में ऑक्सीजन युक्त उपलब्ध 10 बेड में 9 भरे हैं व एक रिक्त हैं। श्रीधाम अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त 30 बेड में 19 बेड भरे हैं व 11 बेड रिक्त हैं। इस तरह जिले की उक्त 18 स्वास्थ्य संस्थाओं में उपलब्ध 211 सामान्य बेड में से 139 बेड रिक्त हैं और 72 बेड भरे हैं। ऑक्सीजन सहित 416 बेड में से 61 बेड रिक्त हैं और 355 भरे हैं। आईसीयू वाले सभी 20 बेड भरे हैं।