नरसिंहपुर: अब वैद्य जी आएंगे आपके द्वार, बिना फीस लिए कोरोना पर देंगे सलाह और इलाज
नरसिंहपुर। आयुष विभाग ने वैद्य आपके द्वार योजना शुरू की है। इसके जरिए घर बैठे निशुल्क आयुष चिकित्सा विशेषज्ञ से लाइव वीडियो कॉल द्वारा चिकित्सा परामर्श लिया जा सकता है। इस योजना में आयुष की तीनों विधाओं आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी का लाभ लिया जा सकता है। इसके लिए जरूरतमंद मरीज एंड्राइड फोन में गूगल प्ले स्टोर से एप आयुष क्योर डाउनलोड कर इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
कैसे उपयोग करें: ‘आयुष क्योर ‘एंड्रॉयड पर आधारित एक ऐप है। यह गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकेगा मोबाइल नंबर द्वारा पंजीयन-साइन अप तथा ओटीपी के माध्यम से सत्यापन होने के बाद आयुष चिकित्सा पद्धति, आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी के अनुसार चिकित्सक तथा समय चुनकर अपॉइंटमेंट बुक कर सकेंगे। चुने गए चिकित्सक द्वारा निर्धारित समयानुसार ही ऐप के माध्यम से वीडियो कॉल कर चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा एवं परामर्श पत्र प्रेषित किया जा सकेगा।
साझा कर सकते हैं जांच रिपोर्ट: मरीज अपनी टेस्ट रिपोर्ट इत्यादि भी डॉक्टर के साथ साझा कर सकते हैं। आयुष स्वास्थ्य सुविधाओं को आसानी से दूर-दराज तक रहने वाले लोगों तक पहुंचाने एवं चिकित्सालय में न पहुंच पाने वाले रोगियों के लिए यह सुविधा कोरोना संकट काल में वरदान साबित होगी। एप डाउनलोड करने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति अपना पंजीयन करवाकर खुद चिकित्सक का चयन कर सकेंगे, जैसे कि उन्हें आयुर्वेद, होम्योपैथी या यूनानी में से किस पद्धति के चिकित्सक से बात करनी है, उनका नाम और समय तय करके अपॉइंटमेंट बुक हो जाएगा। इस सुविधा का लाभ होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।