बिग ब्रेकिंग: 31 मार्च तक के लिए जबलपुर मंडल ने बंद की सभी ट्रेनें

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बड़ा कदम

0

नरसिंहपुर। जबलपुर रेल मंडल ने कोविड 19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 1 दिन के लिए बंद की गई रेल सेवाओं को अब 31 मार्च तक बढा दिया है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड द्वारा जारी की गई बुलेटिन के अनुसार सभी मेल तथा एक्सप्रेस गाड़ियां एवं इंटरसिटी गाड़ियां 22 मार्च के बाद भी 31 मार्च की रात को 12:00 बजे तक बंद की जा रही हैं। यह एहतियाती कदम रेलवे ने कोरोना वायरस की रोकथाम तथा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया है। उक्त जानकारी वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बसंत कुमार शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति मे दी है। कोरोना बीमारी के चलते पूर्व में 25 तारीख तक ट्रेनों का संचालन रोके जाने की खबरें थी अब सूत्रों ने बताया है कि समस्त यात्री ट्रेनों का संचालन आगामी 31 मार्च तक रोके जाने की बैठक में निर्णय लिया गया। इस बीच मैच माल गाड़ियां भर चलेंगी समस्त यात्री गाड़ियों में पैसेंजर और मेल एक्सप्रेस के चलाए जाने का फैसला 31 मार्च की रात्रि को लिया जा सकता है कोरोना बीमारी से अब तक 6 लोगों की मृत्यु की समाचार है। साढ़े 300 से ऊपर लोग पीड़ित हैं। स्थिति की समीक्षा बारंबार की जा रही है जनसामान्य से डब्ल्यूएचओ के नियमों का पूरी तरह पालन किए जाने को कहा जा रहा है अफवाह ना फैलाएं, गंदगी न फैलाएं, साफ रहें, स्वस्थ रहें और अपनी और दूसरों के जान माल की रक्षा करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat