Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। शनिवार को अलग-अलग घटनाओं में नर्मदा में डूबने से दो लोगों की मौत होने पर गोटेगांव व करेली पुलिस ने मर्ग कायम किए है। नर्मदा के बेलख्ोड़ी मुरदई घाट पर शनिवार की दोपहर एक ग्रामीण डूबा जिसका शव कुछ देर में ही मिल गया। वहीं सतधारा में दो दिन पहले डूबे सागर जिले के युवक का शव पानी में उतराते मिला। जिससे मामले में पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्रवाई की।
गोटेगांव थाना के तहत आने वाले नर्मदा के बेलखेड़ी मुरदई घाट में हुई घटना में बताया जाता है कि ग्राम बेलखेड़ी निवासी जयराम पिता तेजराम यादव 52 वर्ष रोजाना नर्मदा नहाने के लिए जाता था। शनिवार को भ्ाी ग्रामीण नर्मदा में नहाने गया था जहां वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जब घाट पर मौजूद एक युवक होरीलाल ने जयराम को डूबते देखा तो लोगों को सूचना दी और उसे बचाने का प्रयास कराया। लेकिन जब तक उसे बचाया जाता वह डुूबने से दम तोड़ चुका था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
बहन की खारी लेकर आया था सागर का कढ़ोरी: नर्मदा के सतधारा घाट में दो दिन पहले खारी विसर्जन के दौरान डूबे सागर जिले के युवक का शव शनिवार को पानी में उतराते मिला। करेली थाना के एसआइ आरएस झारिया ने बताया कि सागर जिले के नरयावली थाना के ग्राम जर्रा निवासी कढ़ोरी पिता कमोद अहिरवार 33 वर्ष बीते गुरुवार को रिश्तेदारों के साथ बहन की खारी विसर्जन करने के बाद नहा रहा था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चले जाने से डूब गया था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भी मौके की जांच कर युवक की तलाशी के लिए स्थानीय गोताखोर लगाए थे। वहीं युवक के स्वजन भ्ाी घटना दिनांक को कुछ घंटे उसे खोजने के बाद चले गए थे और फिर वापिस आकर खोज रहे थे। शनिवार को कुछ तलाशी में लगे लोगों ने एक शव को पानी में उतराते देखा जिसे किनारे लगाने के बाद पुलिस को सूचित किया। शव की शिनाख्ती कार्रवाई में पता चला कि उक्त शव कढ़ोरी अहिरवार का है। मामले में मर्ग पंचनामा की कार्रवाई की गई है।