नरसिंहपुर: गुजरात के चक्रवाती तूफान ने जिले में रोकी गेहूं की खरीदी, अब 21 मई के बाद खुलेंगे उपार्जन केंद्र
नरसिंहपुर। गुजरात के चक्रवाती तूफान के कारण प्रदेश व जिले में बिगड़े मौसम के कारण 20 मई तक समर्थन मूल्य पर होने वाली गेहूं की खरीदी रोक दी गई है। मौसम का मिजाज भांपने के बाद अब जिले के 96 केंद्रों पर 21 मई से ही गेहूं की तौल और खरीदी शुरू हो सकेगी। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी करने के लिए 48 हजार 249 किसानों का पंजीयन है। लेकिन अब तक कोविड संक्रमण के असर से महज 25 हजार 390 किसानों से ही खरीदी हो सकी है। करीब 22 हजार 859 किसानों से खरीदी शेष है।
समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी करने वाले सभी 96 केंद्रो के कर्मचारियों को प्रशासन की ओर से फरमान जारी कर दिया गया है कि वह किसानों को कह दें कि 20 मई तक खरीदी कार्य मौसम की वजह से बंद रखा जाएगा। इसलिए वह केंद्रों पर गेहूं लेकर न आएं। पिछले कुछ दिनों से लगातार मौसम खराब होने और फिर मौसम विभाग की चेतावनी के बाद सभी केंद्रों से खुले में रखे अनाज का भंडारण भी लगभग करा लिया गया है। केंद्रों के आसपास स्थित वेयर हाउस, गोदामों में यह भंडारण कराया जा रहा है। वहीं किसानों का कहना है कि मौसम के कारण किसानों को भी डर है कि उनकी उपज खराब न हो जाए। पहले केंद्रों पर वारदाने की कमी से कार्य प्रभावित रहा और उनकी समय पर नहीं तौली जा सकी अब मौसम ने कार्य बंद करा दिया है। जिससे चिंता है कि कहीं बिकने से पहले ही उपज खराब न हो जाए। सोमवार को जिले भर के केंद्रों पर खरीदी कार्य न होने से सन्न्ाटे जैसी स्थिति बनी रही।
47711 किसानों को मैसेज: गेहूं की खरीदी करने के लिए अब तक करीब 47 हजार 771 किसानों को मैसेज भेजे जा चुके है। लेकिन 25 हजार 390 किसानों की उपज ही केंद्रों तक आ सकी है। शेष 22 हजार 381 किसानों की उपज आना शेष है। वहीं जिन किसानों को मैसेज नहीं पहुंच सके हैं उन्हें मैसेज जारी होने की कार्रवाई भी अब 21 के बाद ही संभावित नजर आ रही है। जिला आपूर्ति विभाग के अनुसार 96 केंद्रों पर 25 हजार 390 किसानों से 166624.30 मेट्रिक टन गेहूं की खरीदी कर ली गई है। 158761.61 मेट्रिक टन गेहूं का परिवहन करा दिया गया है और शेष जो उपज है वह भ्ाी सुरक्षित कराई गई है। जिससे मौसम के कारण कहीं कोई नुकसान न हो।
मौसम के कारण 20 मई तक खरीदी बंद की गई है जिससे उपज को नुकसान न हो। सभ्ाी 96 केंद्रों से जुड़े किसानों को यह जानकारी कर्मचारियों के जरिए दे दी गई है। अभी तक 25 हजार 390 किसानों से खरीदी हुई है। जो शेष रह गए है उनसे मौसम को देखते हुए 21 से खरीदी की जाएगी। किसान घबराएं नहंी सभी की उपज खरीदी जाएगी।
राजीव शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी नरसिंहपुर