कोरोना कर्फ्यू के बाद भी करेली-गाडरवारा में खुल रहीं दुकानें, फिर चार दुकानों को कराया सील

0

नरसिंहपुर। करेली में दुकान सील करवाते हुए सीएमओ एवं अन्य अधिकारी।

नरसिंहपुर। कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी कई व्यापारी मुनाफा कमाने की होड़ में नियमों की अनदेखी कर दुकानें खोल रहे हैं। सोमवार को प्रशासनिक अमले ने करेली में 3 और गाडरवारा में एक दुकान को सील करने की कार्रवाई की। सोमवार को करेली नगरीय क्षेत्र में कोरोना कर्फ्यू की गाइड लाइन का पालन कराने के लिए भ्रमण करते हुए राजस्व, नपा एवं पुलिस के अमले ने बिना वजह घूम रहे लोगों को फटकार लगाई। वहीं तीन दुकानों को सील करने के साथ ही 5500 रुपये का चालान करने की कार्रवाई की। तहसीलदार नितिन राय, सीएमओ स्नेहा मिश्रा ने राजस्व, पुलिस एवं नगरपालिका के संयुक्त अमले के साथ नगर में नेहा इलेक्ट्रिकल्स बरमान चौराहा, कुनाल इलेक्ट्रॉनिक गोदाम गल्ला मंडी और संगीता कॉपर एजेंसी मेन रोड को सील करने की कार्रवाई की। साथ ही कहा कि जो भी व्यक्ति कोरोना कर्फ्यू के नियमों का उल्लघंन कर दुकानें खोलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी को जागरूक होकर नियमों का पालन करना है।
पहले सील हुई दुकान मिली खुली: वहीं गाडरवारा में एसडीएम प्रमोद सेनगुप्ता के मार्गदर्शन में राजस्व, पुलिस और नपा के अमले ने भ्रमण करते हुए एक दुकान को सील करने की कार्रवाई की। भ्रमण के दौरान नायब तहसीलदार रिचा कौरव ने देखा कि पुरानी गल्ला मंडी रोड पर स्थित एक दुकान जो पूर्व में सील की गई थी वह खुली है। जिस पर अधिकारी ने व्यापारी को नियम विरुद्ध तरीके से दुकान खोले जाने पर फटकार लगाई और फिर दुकान को सील कराने की कार्रवाई की। बताया जाता है कि कार्रवाई के दौरान व्यापारी ने अधिकारी को राजनैतिक रसूख दिखाने का भी प्रयास किया और कहीं से फोन लगवाने की बात कही। लेकिन व्यापारी की धौंस नहीं चली और दुकान को फिर सील कराने के साथ ही कहा गया कि यह दुकान अब कलेक्टर के आदेश पर ही खुलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat