नरसिंहपुर: ब्लैक फंगस से करेली निवासी 32 साल के युवा की मौत, अब तक असमय चल बसे तीन लोग

0
नरसिंहपुर। कोरोना की दूसरी लहर में ब्लैक फंगस नाम की बीमारी ने अल्पसमय में ही कोहराम मचा दिया है। जिले में अब तक मिले करीब 10 मरीजों में से तीन की मौत हो चुकी है। मंगलवार को जबलपुर के निजी अस्पताल में इलाज करा रहे करेली के युवा आशीष नेमा की भी मौत हो गई। इसके पूर्व जिला अस्पताल से रेफर के वक्त सालिगराम स्थापक, इलाज के दौरान रजनी दुबे की जान जा चुकी है। जानकारी के अनुसार करेली निवासी और इंदौर में निजी कंपनी में कार्यरत 32 वर्षीय आशीष नेमा कोरोना से संक्रमित होने के बाद ब्लैक फंगस के शिकार हो गए थे। उनका आक्सीजन लेवल लगातार घट रहा था। इसे देखते हुए स्वजन ने उन्हें जबलपुर के निजी अस्पताल में करीब 15 दिन पहले भर्ती कराया गया। जिन्होंने मंगलवार को अस्पताल में अंतिम सांसें ली। ये सूचना जैसे ही उनके स्वजन व करेली में परिचितों को लगी सभी सदमे में आ गए। श्री नेमा का एक छोटा बेटा है, जबकि परिवार में पत्नी के अलावा माता-पिता हैं। बड़े भाई अमेरिका में कार्यरत हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat