कोरोना वायरस चैन तोड़ना जरूरी – घर में रहकर करें सहयोग

अब तक पाँच प्रकरण पाये गये

0

 

प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण श्रीमती पल्लवी जैन गोविल ने कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये वायरस की चैन तोड़ना आवश्यक है। उन्होने जनसामान्य के नाम जारी संदेश में कहा है कि प्रदेश में जहाँ कोरोना वायरस के प्रकरण पाये गये हैं, उन स्थानों और उनसे जुड़े स्थानों पर वायरस फैलने से रोकने के लिये सघन प्रयास आवश्यक हैं। इसी क्रम में प्रदेश के कुछ जिलों को तीन दिन के लिये बंद किया गया। इन दिनों में दवाईयाँ, किराना,दूध, सब्जी आदि आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति यथावत रहेगी। अत: बंद से घबराने की जरूरत नहीं है।

प्रमुख सचिव श्रीमती पल्लवी जैन ने जानकारी दी है कि प्रदेश में अब तक पाँच प्रकरण पाये गये हैं । इनमें से चार जबलपुर और एक भोपाल में है । इन व्यक्तियों का उपचार चल रहा है । प्रमुख सचिव ने प्रदेशवासियों से घर में ही रहकर कोरोना वासरस की चैन को तोड़ने में सहयोग की अपील की है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat