Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। शहर में कोरोना संक्रमित अस्पतालों में भर्ती और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी स्वयंसेवी संगठन प्रयास शिक्षण व सामाजिक संगठन समेत नगरपालिका परिषद ने उठाई है। दीनदयाल रसोई योजना के तहत दोनों संस्थान प्रतिदिन करीब 200 जरूरतमंदों को एक फोन काल पर भोजन के पैकेज उपलब्ध करा रहे हैं।
शहर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के अलावा बहुत से परिवार ऐसे हैं, जिनके घर के सभी सदस्य कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उनके घरों में खाना पकाने की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसी स्थिति को देखते हुए शहर में दीनदयाल रसोई योजना को संचालित करने वाली प्रयास शिक्षण संगठन की टीम ने आगे आकर सेवा गतिविधि की शुरुआत की है। इस काम में नगरपालिका परिषद का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। मरीजों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने का ये सिलसिला कोरोना कर्फ्यू लागू होने तक जारी रहेगा। संगठन के संचालक कुंवर विक्रांत पटेल ने बताया कि दीनदयाल रसोई योजना के तहत सामान्य दिनों में संस्था द्वारा 10 रुपये प्रति थाली के हिसाब से भोजन उपलब्ध कराया जाता था, लेकिन वर्तमान स्थिति को देखते हुए थाली को पूरी तरह से निशुल्क कर दिया गया है। अब भोजन की ये थाली पैकेटों के रूप में अस्पतालों में भर्ती मरीजों, इनकी देखभाल करने वाले स्वजनों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। भोजन निर्माण में रसोइयों के अलावा संगठन के सदस्य भी सुबह से रात तक अपना श्रमदान करते हैं।
किल कोरोना टीम करती है वितरण: प्रयास संस्था द्वारा तैयार किए गए भोजन के पैकेट को नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा संबंधित मरीजों के घर व अस्पताल में वितरित किया जाता है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी कुंवर विश्वनाथ सिंह ने बताया कि शहर में किल कोरोना का सर्वे करने के लिए वार्डवार समिति गठित की गई है। कर्मचारी संबंधित वार्ड में होम आइसोलेश में रहने वाले लोगों को इन समितियों के माध्यम से भोजन के पैकेट का वितरण कराते हैं। श्री सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित अन्य लोग भी, जिन्हें भोजन की आवश्यकता हो, वे नगरपालिका या प्रयास संस्था में फोन आदि के माध्यम से संपर्क कर इस निशुल्क सेवा का लाभ ले सकते हैं।
गरीबों के लिए चिता की लड़की उपलब्ध कराने में भी आगे: कोविडकाल में चाहे शहर की सफाई व्यवस्था हो या फिर मुक्तिधाम में कोरोना संक्रमित, गैर संक्रमितों के शवों को पहुंचाने की बात हो, नगरपालिका के कर्मचारी 14 से 16 घंटे तक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नगरपालिका द्वारा स्थानीय नकटुआ मुक्तिधाम में कोविड-19 के शवों की चिता जलाने के लिए 13 से अधिक शेडों का निर्माण तक किया है। यही नहीं गरीब, असहाय परिवार से संबंधित मृतकों के लिए नगरपालिका निशुल्क लकड़ियों का इंतजाम भी कर रही है। सीएमओ कुंवर विश्वनाथ सिंह अब तक करीब 60 हजार रुपये से अधिक की लकड़ी ऐसे जरूरतमंद परिवारों को उनके स्वजन की चिता जलाने के लिए उपलब्ध करा चुके हैं। नगरपालिका की इस सेवा गतिविधि देखकर ही शहर के अन्य टिंबर मर्चेंट संचालकों ने भी आगे बढ़कर मुक्तिधाम को निशुल्क लकड़ियां उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है।