नरसिंहपुर: जो किसान अपना गेहूं नहीं बेच पाए, उन्हें फिर से मिलेगा एसएमएस, केंद्रों पर खरीदी फिर शुरू
नरसिंहपुर। मौसम से राहत मिलते ही जिले में 96 केंद्रों पर गुरुवार से फिर समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का कार्य शुरू हो गया है। पहले दिन करीब 580 किसानों की उपज तौल कराई गई। वहीं केंद्रों पर जो अनाज पहले से रखा था उसे व्यवस्थित करने में कर्मचारी जुटे रहे। जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने कहा है कि जो किसान 17 से 19 मई तक मौसम की वजह से मैसेज मिलने के बाद गेहूं नहीं बेंच पाए है उन्हें फिर से मैसेज जारी किए जाएंगे और उपज लेकर केंद्र बुलाया जाएगा। जितने भ्ाी किसान पंजीकृत है सभी से उपज की खरीदी की जाएगी।
जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए 48 हजार 228 किसान पंजीकृत है जिनमें 48206 किसानों को अब तक मैसेज जारी हो चुके है। लेकिन सैकड़ों किसान मैसेज मिलने के बाद भी मौसम की खराबी और कई केंद्रों पर वारदाना का संकट होने से अपनी उपज नहीं बेंच पाए है। जिससे किसानों में असमंजस बना है कि कहीं उन्हें अब उपज बेंचने में परेशानी न हो। जिसे देखते हुए आपूर्ति विभाग से कहा जा रहा है कि ऐसे सभी किसानों को फिर से मैसेज किए जा रहे हैं जो 17 से 19 मई के बीच अपनी उपज नहीं बेंच पाए थे और उन्हें मैसेज मिल गए थे। बीते 18 मई तक जहां 96 केंद्रों पर 26030 किसानों से खरीदी हुई थी। वहीं गुरुवार को कार्य एक बार फिर शुरू होने से यह संख्या बढ़कर 26610 हो गई है।
एसडीएम ने कहा:गेहूं बेंचने में किसानों को न हो कोई असुविधा
गुरूवार को गाडरवारा एसडीएम प्रमोद सेनगुप्ता ने तहसीलदार राजेश मरावी, सांसद प्रतिनिधि अशोक भार्गव के साथ डमरुघाटी के पीछे स्थित गेहूं खरीदी केंद्र नूर वेयर हाउस का निरीक्षण किया। एसडीएम ने किसानों से चर्चा करते हुए खरीदी के संबंध में जानकारी ली। प्रबंधक को निर्देश दिए कि बारिश से जो गेहूं भीगा था उसको सुखाकर व्यवस्थित करें और नियमित रूप से खरीदी का कार्य किया जाए। जिससे गेहूं बेंचने में किसानों को किसी तरह से असुविधा न हो। एसडीएम श्री सेनगुप्ता ने कहा कि गेंहू खरीदी केंद्र में बारदाना भी उपलब्ध करा दिए गए हैं। साथ ही गाडरवारा अंतर्गत सभी गेहूं खरीदी केंद्रों का समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर संबंधित गेहूं खरीदी केंद्र के प्रबंधक पर नियमानुसार कार्रवाई भ्ाी की जाएगी।
खरीदी शुरू हो गई है और उन किसानों को फिर मैसेज होंगे जो मौसम की वजह से उपज नहीं बेंच पाए थे। सभी किसानों की उपज खरीदी जाएगी इसलिए किसान किसी भ्ाी तरह से परेशान न हो। 25 मई तक निरंतर खरीदी चलेगी।
राजीव शर्मा, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी