अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने ली। उन्होंने कहा कि सोशल डिसटेंसिंग को बढ़ावा दें एक दूसरे के संपर्क में न आये। समय- समय पर स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण तत्परता के साथ करें। प्रचार- प्रसार माध्यमों से नागरिकों को सावधान एवं जागरूक किया जाये। ऐसे लोग जो कुछ दिनों पहले विदेश अथवा दूसरे राज्यों ( जहां कोरोना वायरस के पाए जाने की पुष्टि हुई है) से जिले में आए है उन्हें मॉनिटर किया जाए। सैंपल लेने के लिए रैपिड रिस्पांस टीम का गठन कर लिया गया है। टीम को बेहतर प्रशिक्षण प्रदान किया जाए। सभी एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, बीएमओ, सीएम एवं एसडीओपी अपने अपने क्षेत्र में सुबह स्वास्थ्य टीम से चर्चा करते रहे। सरकारी एवं निजी अस्पतालों को दिन में दो बार डिसइनफेक्ट करे।
बैठक में सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर- डब्ल्यूएचओ भोपाल से आये डॉ. शेखावत सिंह ने बताया कि नरसिंहपुर जिले की तैयारियों ने उन्हें काफी प्रभावित किया है। यह लॉक डाउन अन्य जिलों की अपेक्षा काफी प्रभावी रहा है। कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं सतर्कता बरतकर इसे समाप्त किया जा सकता है।