Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। कोरोनाकाल में केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार द्वारा बेहतर कार्य किए गए हैं। रेमडेसिविर इंजेक्शन, आक्सीजन आपूर्ति से लेकर अस्पतालों में बिस्तरों की भरपूर व्यवस्था भाजपा सरकारों ने की है। प्रधानमंत्री ने भारत सरकार के संपूर्ण विभाग को जनहित में झोंककर एक मिसाल कायम की है। ये बात नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल ने भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान कही। शुक्रवार को उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया।
विधायक श्री पटेल ने कहा कि आपदा के इस दौर में भी सरकार किसानों के साथ खड़ी है। डीएपी की सबसिडी को 500 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया है, जिसमें करीब 15 हजार करोड़ की सबसिडी किसानों को दी जाएगी। आपदा के समय में भी किसानों को सम्मान निधि प्रदान की गई है। भाजपा संगठन द्वारा निर्देश दिए जाने पर कार्यकर्ताओं द्वारा जमीनी स्तर पर भी सेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर जाकर दवाएं वितरित की जा रहीं हैं और लोगों को चिंहित किया जा रहा है, जिससे उनकी जांच कराई जा सके। जिले के संदर्भ मंे उन्होंने बताया कि प्रतिदिन करीब 1200 टेस्ट किए जा रहे हैं। श्री पटेल ने कहा कि विधायक निधि से उन्होंने 50 लाख रुपये आक्सीजन कंसंट्रेटर व 20 लाख रुपये एंबुलेंस के लिए दिए हैं। सवा करोड़ की लागत से आक्सीजन प्लांट का निर्माण हॉस्पिटल में चल रहा है। व्यक्तिगत तौर पर भी उनके द्वारा कंसंट्रेटर व जबलपुर में वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है, जिससे नरसिंहपुर के मरीज अपना आधार कार्ड दिखाकर फ्री इलाज करा सकते हैं। 50 बेड भी हमने अस्पताल में उपलब्ध कराए हैं। उन्होंने आह्वान किया कि 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोग टीकाकरण जरूर कराएं, सभी तरह के भ्रम से बचें। उन्होंने आरोप लगाया कि आपदा के इस दौर में कांग्रेस गैर जिम्मेदार रवैया अपनाए हुए है। पहले इन्होंने वैक्सीन पर भ्रम फैलाया और आज भी सिर्फ भ्रम की ही राजनीति कर रहे हैं। कोरोना की महामारी में क्या अच्छा किया जा सकता है, इसे लेकर कांग्रेस के नेता चुप्पी साधे हुए हैं। बस वैक्सीजन, आक्सीजन की कमी व अन्य मुद्दों पर भ्रम फैलाकर लोगों को गुमराज करने का काम कांग्रेस कर रही है, जो कतई ठीक नहीं है। प्रेसवार्ता में भाजपा नेता वीरेंद्र फौजदार, महंत प्रीतमपुरी, मनमोहन बंटी सलूजा आदि मौजूद थे।