नरसिंहपुर: जागरूकता के दावों की खुली कलई, मुनादी करते-करते हारे कर्मचारी, ग्रामीणों ने नहीं लगवाया टीका

0

गोटेगांव। गोहचर में टीकाकरने के लिए लोगों का इंतजार करते हुए कर्मचारी।

नरसिंहपुर। कोविड-19 के टीकाकरण को लेकर एक तरफ जिला प्रशासन का दावा ये है कि लोगों को जागरूक किया जा रहा है। वालेंटियर्स मुस्तैदी से अपना काम कर रहे हैं, जिसके नतीजे सार्थक हैं। वहीं शुक्रवार को ये दावा गोटेगांव तहसील के गोंहचर गांव में तब हवा-हवाई नजर आया जब मुनादी करते-करते कर्मचारी थक गए लेकिन ग्रामीणों ने टीका नहीं लगवाया। पूरे घटनाक्रम की सूचना सरपंच-सचिव ने सूचना जनपद सीईओ व एसडीएम को दी। बताया जाता है कि गोहचर के अधिकांश ग्रामीणों में टीकाकरण को लेकर डर का माहौल बना है। जिससे वह बीते दिनों गांव में टीकाकरण होने पर भी टीका लगवाने के लिए नहीं पहुंच सके। सरपंच छोटू बिलवार, सचिव छक्केलाल द्वारा घर-घर जाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। गांव में मुनादी भी कराई लेकिन अधिकांश लोग टीका लगवाने के लिए घरों से नहीं निकल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat